IND vs AUS: Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किया कमाल, तोड़ा ये बड़ा Record| वनइंडिया हिंदी

2020-12-02 8

With India reeling at 152 for five in the 31st over during the third and final ODI at Canberra on Wednesday, Hardik Pandya and Ravindra Jadeja came to the rescue with a breathtaking 150-run partnership off 108 balls to take the score past 300 and give the bowlers a fair chance. It was the big wicket of India skipper Virat Kohli that brought Jadeja to the middle. Initially, the duo was watchful but then went berserk in the last five overs.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज कैनबेरा के मैदान पर खेला जा रहा है, इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की। टीम इंडिया ने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया को 303 रनों का लक्ष्य दिया। ये मैच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए ख़ास बन गया। बता दें, सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने 12 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले 2008 में सातवें नंबर पर भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में वनडे में रॉबिन उथप्पा ने 51 रन की पारी खेली थी। सिर्फ इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा के नाम इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

#INDvsAUS #RavindraJadeja #ViratKohli

Free Traffic Exchange